आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड (Indian Pesticides Limited) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कंपनी के यूपी समेत देश के छह शहरों में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई। लखनऊ के ऐशबाग स्थित फैक्ट्री और कार्यालय समेत नोएडा, मुंबई, बरेली और हरदोई के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंचीं।
टैक्स चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, कंपनी द्वारा पिछले कई वर्षों के आयकर विवरण में गड़बड़ियां पाई गईं। टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच का जिम्मा इन्वेस्टिगेशन विंग को सौंपा गया। इसके तहत करीब 60 अधिकारियों और सुरक्षा बलों की टीमों ने गुरुवार सुबह से छापेमारी शुरू की।
कंपनी के कार्यालय और फैक्ट्री
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड एक लिस्टेड कंपनी है, जिसका मुख्यालय लखनऊ के ऐशबाग में है। कंपनी की फैक्ट्री चिनहट और हरदोई के संडीला में हैं, जबकि मुंबई और नोएडा में भी कार्यालय मौजूद हैं।
कृषि रसायनों और जैविक उत्पादों का आयात-निर्यात
कंपनी कृषि रसायन और जैविक उत्पादों के आयात-निर्यात का काम करती है। इसके निदेशकों में मधु दीक्षित, आनंद स्वरूप अग्रवाल, मोहन वसंत टकसाले, आदेश कुमार गुप्ता, राहुल अरुण, विशाल स्वरूप अग्रवाल, विश्वास स्वरूप अग्रवाल, और राजेंद्र सिंह शर्मा शामिल हैं। कंपनी की एक सहयोगी इकाई हमीरपुर में भी स्थित है। आयकर विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद अन्य ठिकानों पर भी छानबीन की जा सकती है। फिलहाल कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी के गंभीर आरोपों की जांच जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































