संगम पर महिलाओं के लिए बनाई जा रहीं 12 स्पेशल यूनिटें, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान ?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने की दिशा में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ नगर का दौरा किया और आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने संगम पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजामों की योजना बनाई है। उनके निर्देश पर श्रद्धालुओं को विधिवत पूजा-पाठ कराने के लिए ब्राह्मण, पुरोहित और पंडों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के लिए कहीं भटकना न पड़े।

Also Read: योगी की अधिकारियों को दो टूक- राजस्व वृद्धि पर दें ध्यान, नदी के कैचमेंट एरिया में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं

महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम
एसडीएम महाकुंभनगर, अभिनव पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। संगम स्नान के दौरान देश-विदेश से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संगम पर 12 स्पेशल यूनिटें बनाई जा रही हैं। इन यूनिटों की लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर होगी, जिनमें चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि स्नान के बाद महिलाएं सहज रूप से अपनी व्यवस्था कर सकें।

Also Read: रंग लाई सीएम योगी की पहल, नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा विमान

फ्लोटिंग जेटी और नावों की व्यवस्था
इसके अतिरिक्त संगम में पुरानी और जर्जर नावों को हटा कर उनके स्थान पर फ्लोटिंग जेटी का निर्माण किया जा रहा है। यह फ्लोटिंग जेटी आकर्षक फूलों से सजाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुरक्षित अनुभव मिले।

योगी सरकार की यह पहल महाकुंभ के आयोजन को और अधिक भव्य और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Also Read: महाकुम्भ में सुनाई जाएगी ‘नए भारत के नए यूपी’ के ‘नए गांवों’ की कहानी, क्या है CM योगी का प्लान ?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)