IND vs AUS T20: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मैथ्यू वेड करेंगे कप्तान

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) का एलान हो गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम की कमान सौंपी गई है। एरॉन फिंच के संन्यास लेने के बाद से वेड टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे कप्तान हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 23 नवंबर को होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वेड से काफी उम्मीद

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वेड पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं और इस सीरीज में हम उनसे उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले मार्श कप्तानी कर चुके हैं और अब वेड के जरिये हमारे पास लीडरशिप ग्रुप बढ़ाने का मौका है। इस टी20 टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को मौका नहीं दिया गया है। वहीं, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन भी वनडे विश्व कप के बाद घर लौट जाएंगे।

Also Read: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर CM योगी ने जताया शोक, कहा- हमारी स्मृतियों में वे सदैव जीवित रहेंगे

डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड विश्व कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए रुकेंगे। वॉर्नर के टीम में शामिल होने से यह तय है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल फिलहाल में संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं। साथ ही अगले साल कैरिबियाई धरती पर टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। हेड और स्मिथ में से कोई एक उनके साथ पारी की शुरुआत कर सकता है।

23 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी20 मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर को होगी, जबकि वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। पहला मैच विशाखापटनम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी, चौथा मैच एक दिसंबर को नागपुर और पांचवां मैच तीन दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 14 दिसंबर से अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Also Read: World Cup 2023: कुलदीप यादव ने तेज गेंदबाजों को दिया विश्व कप में भारत की सफलता का श्रेय

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )