IND Vs NZ Final: ‘रोहित शर्मा टॉस न जीते तो बेहतर…’, अश्विन ने क्यों दी ये दिलचस्प सलाह?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Championship Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस का सिक्का 2 बजे उछलेगा।

अश्विन की रोहित को खास सलाह

फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को एक रोचक सलाह दी है। अश्विन ने कहा कि वह चाहते हैं कि रोहित शर्मा इस बार भी टॉस न जीतें। उन्होंने इस बयान के पीछे की दिलचस्प वजह भी बताई।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, कौन बनेगा चैंपियन?

दरअसल, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उस सेमीफाइनल में रोहित शर्मा लगातार 11वीं बार टॉस हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत को जीत मिली। इस सिलसिले को देखते हुए अश्विन ने रोहित को सलाह दी कि वह फाइनल में भी टॉस हार जाएं, क्योंकि उनके लिए यह ‘लकी चार्म’ साबित हो रहा है।

अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर अश्विन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से भारत को टॉस नहीं जीतना चाहिए। मैं तो कहूंगा कि उन्हें टॉस हारना चाहिए और न्यूजीलैंड को जो करना है करने देना चाहिए। इससे भारत को बचाव और रन चेज़ दोनों का अनुभव मिलेगा।’

Sambhal Violence: संभल हिंसा में मास्टरमाइंड कौन? पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

भारत को बताया फेवरेट

अश्विन ने आगे कहा कि उनके अनुसार भारत के जीतने की संभावना 54% है, जबकि न्यूजीलैंड के बॉलर्स भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड को एक मजबूत टीम बताया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं