न्यूजीलैंड दौरे पर आज भारतीय टीम मेजबान से वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. पहले ही मुकाबले से एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया है. पहले मुकाबले में भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर करते हुए 100 वन-डे विकेट पूरे कर लिए हैं. इस लिहाज से शमी वन-डे क्रिकेट में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह मक़ाम अपने करियर के 56वें मैच में हासिल किया है.
Also Read: पहली मुलाकात में रोहित शर्मा ने अकेले ले जाकर किया था किस: सोफिया हयात
तेज गेंदबाज शमी ने अपने ही हमवतन खिलाड़ी तेज गेंदबाज इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पठान ने 59 वन-डे मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान वन-डे में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 65 वन-डे में 100 विकेट पूरे किए थे. वहीं इन आकड़ों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर और जवागल श्रीनाथ क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर काबिज हैं. अगरकर ने 67 जबकि श्रीनाथ ने 68 मैचों में 100 वन-डे विकेट पूरे किए.
Also Read: ICC Awards: साल 2018 में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन, विराट कोहली को मिला ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड
चौथी बार किया मार्टिन को आउट
शमी ने अपने स्पेल के पहले ओवर की पांचवीं गेंद कीवी ओपनर मार्टिन गप्टिल को क्लीन बोल्ड करके 100वां विकेट चटकाया. और इस मुकाबले में एक और मजेदार चीज देखने को मिली. शमी ने चौथी बार मार्टिन गप्टिल का विकेट हासिल किया. गौरतलब है कि, बीते कुछ दिन शमी के लिए काफी मुश्किल थे. पिछले साल शमी घरेलू समस्याओं से काफी परेशान थे और विवादों का सामना कर रहे थे. लेकिन अच्छी बात यह रही कि शमी ने अपनी निजी समस्याओं का असर क्रिकेट पर नहीं पड़ने दिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इस दौरे पर भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )