IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत की जीत से गदगद हुए सचिन और कोहली, इस खास अंदाज में दी बधाई

भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 (Women’s T-20 World Cup) का आगाज जीत के साथ कर दिया है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। भारत की इस जीत में जेमिना रोड्रिगेज और ऋचा घोष का अहम योगदान रहा। इस जीत पर देश और दुनिया में भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जीत पर खास अंदाज में बधाई दी है।

दरअसल, पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में जेमिना रोड्रिगेज और ऋचा घोष की धमाकेदार पारी की वजह से भारत ने इस मैच को सात विकेट से 19वें ओवर में ही जीत लिया। इस शानदर जीत पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि अंजलि और अर्जुन के साथ खेल देखा और हमने अपनी भारतीय महिला टीम के लिए चीयर करने का पूरा आनंद लिया। शैफाली द्वारा एक अच्छी शुरुआत, जेमिना ने अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया और अंत में ऋचा की ओर से एक अच्छा धमाका किया गया। भारत को फिर से जीतते देखना शानदार!

वहीं, विराट कोहली ने भारतीय महिला टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि एक आई प्रेशर और मुश्किल रन चेज मुकाबले में हमारी टीम ने क्या शानदार जीत दर्ज की है। हर टूर्नामेंट के साथ महिला टीम कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रही है। यह जीत लड़कियों की पूरी पीढ़ी को खेल को अपनाने और महिला क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करने वाला है। आप सबको और शक्ति मिले। ईश्वर की कृपा अप सभी पर बनी रहे।

Also Read: IND vs AUS: अश्विन-जडेजा के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, भारत ने 132 रन व एक पारी से जीता मैच

उधर, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा कि चक दे फट्टे! विश्व कप में भारत को पाकिस्तान को हराते हुए देखने के लिए हमेशा की तरह सुपर उत्साहित हूं और इसे स्टाइल में कर रही लड़कियां सोने पर सुहागा हैं। ऋचा घोष ने इसे शैली में बदल दिया और जेमिमाह शानदार थीं। शानदार जीत लड़कियों।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )