स्पोर्ट्स: भारतीय टीम ने इन दिनों हो रहे भारत और श्रीलंका के मैच में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है. इस मैच में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और ईशान किशन (Ishan Kishan) बेहतरीन पारियां खेलते नजर आए. इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. आज सीरीज का दूसरे वनडे खेला जाएगा. टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन जारी रख इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
वहीँ बात करें टीम के सभी खिलाडियों के बल्लेबाजी की तो कप्तान शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय मनीष पांडे की बल्लेबाजी है. मनीष पांडेय ने पहले मैच में 40 गेंदों पर 26 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रन बनाए. इस मैच के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. मनीष पांडे पहले वनडे में ज्यादा खास नहीं कर पाए. इसलिए चयनकर्ता उनकी जगह चौथे नंबर पर नीतीश राणा को भी जगह दे सकते हैं.
इस साल के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत की तरफ से कुलदीप यादव, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया. दूसरी तरफ उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के लिए पहला वनडे अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 9 ओवर में 63 रन दिए. ऐसे में वे दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. दूसरे वनडे में भुवनेश्वर पर भी सबकी नजर रहेगी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.
इस प्रकार हैं कुछ टीम-
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )