IND vs WI: अचानक बदल गई भारत-वेस्टइंडीज मैच की टाइमिंग, वजह कर देगी हैरान

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच खेले जाने वाला दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच अपने निर्धारित समय की देरी से शुरू होगा. तय शेड्यूल के मुताबिक यह मैच स्थानीय समायनुसार सोमवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे) शुरू होना था. लेकिन अब यह मैच दो घंटे की देरी से शुरू होगा. इसकी वजह भी बहुत हैरान करने वाली है. दरअसल त्रिनिदाद से सेंट कीट्स टीमों का सामन देरी से पहुंचा है. इसके चलते खिलाड़ियों के पास मैच खेलने की किट नहीं थी.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह वेस्टइंडीज क्रिकेट के नियंत्रण से बाहर की बात है लेकिन टीम का सामन देरी से पहुंचने के चलते मैच को दो घंटे की देरी से शुरू किया जाएगा. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस देरी के लिए फैन्स, स्पॉन्सर्स, ब्रॉडकास्टर्स और हितधारकों से इस देरी के लिए खेद जताया है.

बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 सीरीज से पहले शिखर धवन की अगुआई में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. टी20 सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों ने वापसी की. रोहित ने पहले टी20 में अर्धशतक भी जड़ा था. टीम ने यह मुकाबला 68 रन से जीता था. दिनेश कार्तिक ने नाबाद 41 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

दूसरे टी20 में सबसे अधिक नजर मध्यक्रम पर होगी. पहले मैच में वे बुरी तरह फेल हुए थे. सूर्यकुमार यादव बतौर ओपनर उतरे थे और 16 गेंदों में 24 रन बनाए थे. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर (0), विकेटकीपर ऋषभ पंत (14), ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (1) और रवींद्र जडेजा (16) का बल्ला खामोश रहा था. दिनेश कार्तिक ने आर अश्विन के साथ अर्धशतकी साझेदारी करके स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया था. स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

यह मुकाबला वॉर्नर पार्क स्टेडियम में होना है. यहां तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मैदान पर अब तक हुए 10 मैच में तेज गेंदबाजों ने 17 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार 4 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. भुवनेश्वर कुमार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है. पिछले मैच में सिर्फ 2 ही तेज गेंदबाज उतरे थे.

Also Read: बीते 5 साल में टीम इंडिया क्यों नहीं जीत पाई एक भी ICC ट्रॉफी?, रवि शास्त्री ने सचिन, सहवाग, युवराज का उदाहरण देकर समझाया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )