स्पोर्ट्स: आगामी 4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वहीं, भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ मेहनत कर रही है। भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड का ये दौरा काफी अहम है। बीते दिनों हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट की करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में अगर भारत इंग्लैंड से हारता है तो कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
खतरे में ये भारतीय खिलाड़ी..
टीम इंडिया के गेंदबाज 33 वर्षीय उमेश यादव को लगातार भारतीय टेस्ट टीम में खेलने का मौका दिया जा रहा है। इसके बावजूद उमेश प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। भले ही उमेश इस बार इंग्लैंड के दौरे पर जगह बनाने में कामयाब हो गए, मगर48 टेस्ट खेल चुके उमेश के लिए इंग्लैंड का ये दौरा आखिरी साबित हो सकता है। इन दिनों उमेश यादव काफी दबाव में भी हैं।
आपको बात करें ऋद्धिमान साहा की तो टेस्ट फॉर्मेट से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। लगातर टेस्ट टीम से जुड़े साहा की जगह पर अब युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आ गए हैं। 38 टेस्ट मैच खेल चुके 36 वर्षीय ऋद्धिमान साहा को अब प्रतिस्पर्धा भी मिलने लगी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड का ये दौरा उनका आखिरी दौरा हो सकता है।
उधर, टेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की पहली पारी में 8 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। इसके बाद से ही पुजारा आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। लोगों का यहां तक कहना था कि उनके करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार शतक जड़ा था। वहीं, इंग्लैंड का ये दौरा पुजारा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अपने आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए पुजारा को अपना बल्ला चलाना होगा।
Also Read: माइकल होल्डिंग ने की Indian Cricket Team की जमकर तारीफ, बदलाव की बताई वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )