नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में चौथे वनडे में मिली सबसे बड़ी हार के बाद पांचवे व आखरी वनडे मैच में भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धौनी की वापसी हुई है. भारत चाहेगी की वो यह अंतिम मुकाबला जीत कर वर्ल्ड कप से पहले अपना आत्मविश्वास और बढ़ा सके. वहीं सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड चाहेगी की वो अंतिम मुकाबला जीतकर अपना रुतबा कायम रखे. गौरतलब है कि, चौथा वनडे मैच धौनी मांसपेशी में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. चौथे वनडे में भारतीय टीम के 92 रन पर सिमटने के बाद अब आखिरी मैच में उनकी वापसी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा. सहायक कोच संजय बांगड़ ने इसकी पुष्टि की है कि महेंद्र सिंह धौनी यह मैच खेलेंगे.
Also Read: चौथे वनडे में करारी हार के बाद छलका कप्तान रोहित का दर्द,बोले- ‘ऐसी चीज हुई जिसकी उम्मीद नहीं की थी’
जानिए, कब-कहां और कैसे देख सकते हैं पहला वनडे मैच
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा वनडे मैच रविवार (01 फरवरी) को खेला जाएगा.
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा वनडे मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा.
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 07:30 बजे शुरू होगा.
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवे वनडे का सीधा प्रसारण स्टार स्पोट्र्स, डीडी स्पोट्र्स, पर देख सकते हैं.
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवा वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी.
अंतिम मुकाबले में विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए युवा शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन शामिल किया जा सकता है. साथ ही हैमिल्टन में नाकाम रहे अंबाती रायडू, केदार जाधव और दिनेश को भी मौका मिल सकता है. गौरतलब है कि वनडे सीरीज के बाद भारत को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खलेना है. सीरीज भारत पहले ही जीत चुका है लेकिन न्यूजीलैंड लगातार दूसरी जीत दर्ज करके टी-20 सीरीज में बढ़े हुए हौसलों के साथ उतरना चाहेगी. न्यूजीलैंड को अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की कमी खलेगी जो कमर की चोट के कारण बाहर हैं.
Also Read: हार्दिक पांड्या की वापसी से संतुलित हुई भारतीय वनडे टीम :सुनील गावस्कर
यह हो सकती है प्लेयिंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )