India vs Pakistan T20 Live Match: टी-20 वर्ल्ड कप में आज सबसे बड़े मुक़ाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. शाम साढ़े सात बजे टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान (India Vs Pakistan) से होगी. इतिहास, रिकॉर्ड और हालिया फॉर्म टीम इंडिया के साथ है, लेकिन टी-20 के छोटे फॉर्मैट में पाकिस्तान की टीम भी चकमा दे सकती है. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को अब तक 5 बार पटखनी दी है. टीम इंडिया इसे 6-0 का स्कोर करना चाहेगी. दोनों ही देश में क्रिकेट फैन्स को इस मुकाबले का बेसब्री से इतंजार है. आइये हम आपको इस मैच के प्रसारण के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं.
कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच ?
ICC T20 World Cup 2021 का भारत और पाकिस्तान मैच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच ?
India vs Pakistan का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
ऐसे देखें लाइव प्रसारण ?
भारत और पाकिस्तान मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा. हालांकि इसके लिए आपके पास मेंबरशिप होनी जरूरी है. इसके अलावा, मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा, जिसमें स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स शामिल हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )