हरदोई: मंच पर ‘सम्मान’ पाने को लेकर आपस में भिड़े सपा नेता, एक महिला घायल, खुद को बचाने के लिए कार्यक्रम छोड़कर भागीं जूही सिंह

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जारी है। चुनाव अगले साल होना है, लेकिन सियासी सरगर्मी अभी से बढ़ गई है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी सभाओं में शामिल हो रहे हैं। इस बीच हरदोई (Hardoi) जिले में अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है। यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के बीच सम्मान पाने को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों एक दूसरे को गालियों से नवाज़ने लगे और देखते ही देखते दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक सपा नेत्री घायल हो गईं। झगड़ा होता देख बतौर मुख्य अतिथि पहुंची महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह (Juhie Singh) भी खुद को बचाने के लिए कार्यक्रम छोड़कर भाग खड़ी हुईं।

जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के सम्मान से इंकार पर हुआ बवाल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, हरदोई के कछौना कस्बे में बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट की दावेदार पूनम सरोज ने शनिवार को स्वागत और जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जूही सिंह मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जरीन विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता प्रदेश सचिव और पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कही।

Also Read: UP: सपा नेता अदनान खान की हिंदुओं को खुलेआम धमकी, बोला- औकात में रहो, हिंदू औरतें हमारी दास थी, आने दो अखिलेश भैया को

सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 4 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ तो पूनम सरोज ने जूही सिंह और शराफत अली को चांदी का मुकुट व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस बीच किसी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी मंच पर मौजूद हैं, इनका भी स्वागत होना चाहिए।

इस पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शराफत अली ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ‘जीतू’ का सम्मान करने से मना कर दिया। मंच पर सम्मान पाने को लेकर शराफत अली और जितेंद्र वर्मा जीतू के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों में गाली गलौज शुरू हो गया। दोनों नेता और उनके समर्थक गाली-गलौज करते हुए आपस में भिड़ गए। इस भिड़त में एक सपा नेत्री घायल हो गईं। वहीं, मामला बढ़ता देख सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह भी कार्यक्रम छोड़कर चली गईं।

INPUT- MANOJ TIWARI

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )