कम उम्र के इस नेपाली क्रिकेटर ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली-रोहित जैसे बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं टिक पाए

स्पोर्ट्स: भारत क्रिकेट टीम में कुछ दिन पहले नेपाल क्रिकेट टीम के 16 वर्षीय बल्लेबाज रोहित पॉडल ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं अब इसी नेपाल की टीम के एक और बल्लेबाज ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. नेपाल के बल्लेबाज संदीप जोरा T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं.


17 साल 103 दिन की उम्र में संदीप जोरा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ दुबई में एक T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 46 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली. जोरा ने 46 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाए.



इस दौरान संदीप अंत तक टिके रहे लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया और नतीजा ये रहा कि नेपाल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. नेपाल ने ये मैच 21 रनों से गंवा दिया.


Also Read: चौथे वनडे में करारी हार के बाद छलका कप्तान रोहित का दर्द,बोले- ‘ऐसी चीज हुई जिसकी उम्मीद नहीं की थी’


संदीप जोरा जहां T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं कुछ दिन पहले वनडे क्रिकेट में भी सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड नेपाल के रोहित पॉडल ने बनाया था. रोहित ने यूएई के खिलाफ वनडे मैच में 58 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही वो पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए थे.


Also Read: हार्दिक पांड्या की वापसी से संतुलित हुई भारतीय वनडे टीम :सुनील गावस्कर


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )