भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी, रोहित ने संन्यास की अफवाहों को किया खारिज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी (76 रन) और स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।मैच के बाद रोहित ने अपने संन्यास की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा, “मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा, कृपया अफवाहें मत फैलाइए।”

रोहित ने बताया कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव लाने के लिए पहले राहुल द्रविड़ और अब गौतम गंभीर से बात की, जिससे टीम को सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं।रोहित ने केएल राहुल की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की सराहना की। वरुण ने पूरे टूर्नामेंट में नौ विकेट झटके।

Also Read: ‘अबू आजमी तुम्हारे बाप औरंगजेब ने…’, छावा पर सियासी लड़ाई के बीच सपा विधायक को नवनीत राणा ने जमकर सुना डाला

विराट कोहली ने कहा कि यह जीत युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का नतीजा है, जबकि केएल राहुल ने संयम से बल्लेबाजी कर टीम को जीत तक पहुंचाया।यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब (2002, 2013, 2025) था, और इस उपलब्धि को हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई।