F-16 पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारतीय वायुसेना ने जारी की रडार की तस्वीरें

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया. भारतीय वायु सेना ने कहा कि गत 27 फरवरी को भारतीय मिग-21 बॉइसन विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. पाकिस्तान का यह विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले नियंत्रण रेखा के समीप गिरा. वायु सेना ने कहा कि उसके पास एफ-16 को मार गिराने और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल किया था, इसका अकाट्य सबूत है.



भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि 27 फरवरी 2009 को आसमान में एक-दूसरे से भिड़ते हुए दो लड़ाकू विमान नीचे गिरे. इनमें से एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का बाइसन और दूसरा पाकिस्तानी वायु सेना का एफ-16 लड़ाकू विमान था. इसकी पुष्टि इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर एवं रेडियो बातचीत से होती है.’ भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान की रडार इमेज भी जारी की है.


Images releases by IAF

भारतीय वायुसेना के मुताबिक रडार की तस्वीरों से पता चलता है कि पाकिस्तान का F-16 विमान लाइन ऑफ कंट्रोल के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाकर गिरा था. भारतीय वायुसेना की तरफ से रडार की जो तस्वीरे जारी की गई हैं वह इस तरह से हैं.


Images releases by IAF

भारतीय वायुसेना की तरफ से यह भी कहा गया कि पाकिस्तान के DP-ISPR की तरफ से 27 फरवरी को दिए गए कुछ आधिकारिक बयानों से भारतीय वायुसेना के दावे की पुष्टि होती है, पाकिस्तान के DG-ISPR ने कैमरा पर कहा था कि उनकी हिरासत में 2 पायलट हैं, जिनमें से एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दूसरे को कस्टडी में रखा गया है. बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा कैमरा पर दिए गए बयान में भी एक से ज्यादा पालट की बात कही गयी थी. इन सभी बातों से साबित होता है कि एक से डेढ़ मिनट के अंतराल में एक ही इलाके में 2 फाइटर प्लेन गिरे थे.


Also Read: Video: एयर स्ट्राइक के बाद घबराहट में पाकिस्तान, बोला- फिर हमले की तैयारी में है भारत, तारीख भी बतायी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )