‘भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर दिखाई औकात…’, कासगंज में गरजे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कासगंज जिले में पुलिस लाइन समेत कुल 724 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सेना के शौर्य के चलते पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत हमारे जवानों ने पराक्रम का प्रदर्शन कर दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दिया।

पुलिस को बताया देश का मॉडल

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश की पुलिस आधुनिक तकनीक से लैस होकर अपराधियों को जमीन चटा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था अब पूरे देश के लिए आदर्श बन चुकी है।

 Also Read- योगी सरकार का आतंकवाद पर प्रहार, यूपी से 142 स्लीपिंग मॉड्यूल का खात्मा, एक आतंकी ढेर

सोरों के विकास को मिलेगी नई दिशा

योगी आदित्यनाथ ने तीर्थ नगरी सोरों के विकास की बात करते हुए इसे अयोध्या, मथुरा और वृंदावन की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने सोरों की तुलना संभल से करते हुए कहा कि सोरों वह स्थान है जहां भगवान विष्णु ने तीसरा अवतार लिया था, वहीं संभल वह भूमि है जहां भविष्य में भगवान कल्कि का अवतार होगा।

स्थानीय विकास योजनाओं का ऐलान

मुख्यमंत्री ने दरियावगंज झील के सौंदर्यीकरण, नदरई पुल और सहावर बाईपास के विकास का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Also Read- भारत शौर्य तिरंगा यात्रा: भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को योगी की चेतावनी, बोले- जनाजे में कोई रोने वाला नहीं बचेगा

गन्ना विकास मंत्री ने की सीएम की प्रशंसा

कार्यक्रम में मौजूद गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने योगी आदित्यनाथ को ‘विकास का महामानव’ बताते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता में आते ही छह ठोस सुधारात्मक फैसले लिए, जो ऐतिहासिक हैं। शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने भी योगी सरकार की विकास नीति की सराहना की।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, मंडल आयुक्त संगीता सिंह, डीएम मेधा रूपम, एसपी अंकित शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा, पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, मानवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)