‘पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं मारा गया…’, स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाया बड़ा सवाल

मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) रामनगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के नाम पर देश की बहनों के साथ विश्वासघात किया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी क्या परिस्थिति बनी कि सरकार को महज 24 घंटे में पीछे हटना पड़ा, जबकि वहां किसी भी आतंकवादी को मारा नहीं गया।

आतंकियों का सफाया किए बिना युद्धविराम क्यों?

मौर्य ने कहा कि यदि आतंकवाद से वास्तव में निपटना होता, तो सभी आतंकियों का सफाया कर युद्ध बंद किया जाता। सरकार ने देशवासियों की आंखों में धूल झोंकी है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यही उसका असली चेहरा, चाल और चरित्र है, जिसे अब जनता के बीच उजागर किया जाएगा।

Also Read- ‘वक्फ संपत्तियों को अडानी-अंबानी को बेचा जाएगा…’, स्वामी प्रसाद मौर्य ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

400 सीटें आतीं तो संविधान खतरे में होता

भाजपा के बहुमत को लेकर भी मौर्य ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को 400 से अधिक सीटें मिल जातीं, तो आज संविधान बदल चुका होता। उन्होंने जनता से संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की अपील की।

वन नेशन-वन इलेक्शन पर सवाल

प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए “वन नेशन-वन इलेक्शन” के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने पूछा, “वन इलेक्शन क्यों?” उन्होंने सुझाव दिया कि यदि एकरूपता लानी ही है, तो सबसे पहले “वन नेशन-वन एजुकेशन” की पहल की जानी चाहिए, जिससे देश के हर वर्ग के बच्चों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

Also Read- UP: हाईकोर्ट से स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं मिली राहत, गैर जमानती वारंट निरस्त करने की मांग खारिज

अयोध्यावासियों को धन्यवाद

अंत में मौर्य ने अयोध्यावासियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को 400 के पार नहीं जाने दिया, जिससे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा संभव हुई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)