आज कोलकाता में हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर नया एकॉर्ड कायम कर दिया है. दरअसल, इस मैच को जीतने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) लगातार चार टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस मैच में नौ विकेट लेने वाले इशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
इस तरह कायम किया रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे दिन के टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 46 रन से हरा दिया. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत को तीसरे दिन जीत के लिए 4 विकेट की दरकार थी. इस मैच में उमेश यादव ने 3 विकेट लिए. रिटायर्ड हर्ट होने के कारण महमूदुल्लाह मैदान पैर नहीं दिखे. इस तरह बांग्लादेश की दूसरी पारी 41.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गई.
Also Read : IND vs BAN: भारत ने सिर्फ एक ही पारी में मैच जीतकर बांग्लादेश को दी शिकस्त
इस मैच को जीतने के बाद से अब भारतीय टीम ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंडियन टीम लगातार चार टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इन मैचों एक टेस्ट इंदौर में बांग्लादेश के ही साथ हुआ था. जिसमे मयंक अग्रवाल मैन ऑफ द मैच चुने गये थे. वहीँ बांग्लादेश से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हराया था. उसने अक्टूबर में पुणे में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रन से मात दी थी. इसके बाद उसने रांची में दक्षिण अफ्रीका को ही पारी और 202 रन से हराया था.
Also Read:ग्राउंड पर फुटबॉल खेलते वक़्त सनी लियोनी से एक शख्स ने पूछ डाला यह सवाल, Video वायरल
विराट ने टीम की खासतौर पर की तारीफ
मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ईडन गार्डन्स में मौजूद फैंस को खास तरह से शुक्रिया कहा. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम दादा की परंपरा को आगे बढ़ा रही है. विराट कोहली ने मैच के बाद अपनी टीम के गेंदबाजों की खास तौर पर तारीफ की.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )