IND vs BAN: भारत ने सिर्फ एक ही पारी में मैच जीतकर बांग्लादेश को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे दिन के टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 46 रन से हरा दिया. यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत को तीसरे दिन जीत के लिए 4 विकेट की दरकार थी.


इस मैच में उमेश यादव ने 3 विकेट उखाड़ कर रख दिए. रिटायर्ड हर्ट होने के कारण महमूदुल्लाह मैदान पैर नहीं दिखे. इस तरह बांग्लादेश की दूसरी पारी 41.1 ओवर में 195 रन पर सिमट गई. भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 106 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज इशांत शर्मा ने इस डे-नाइट टेस्ट में कुल 9 विकेट अपने नाम किए.


Image result for pink ball test match

भारतीय टीम की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब लगातार 4 टेस्ट मैच किसी टीम ने पारी से जीते. इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंदौर में भारत ने पारी और 130 रन से जीता था.


Image result for pink ball test match

इशांत शर्मा ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए और साथ ही उमेश यादव ने 8 विकेट को अपने नाम कर लिया. मोहम्मद शमी को पहली पारी में 2 विकेट मिले. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 136 रनों की पारी खेली. उन्होंने 194 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके लगाए.


भारत की इस जीत ने एक नया रेकॉर्ड भी अपने नाम किया है. यह टीम इंडिया की लगातार 4 टेस्ट जीत है, जिसमें उसने पारी और रनों के अंतर जीत दर्ज की है. इससे पहले दुनिया की कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. भारत ने बांग्लादेश को दोनों टेस्ट में पारी और रनों से अंतर से मात दी थी और इससे पहले यहां आई साउथ अफ्रीकी टीम को भी रांची और पुणे टेस्ट में पारी और रनों के अंतर से ही मात दी थी.


Also Read:फिल्म ‘पानीपत’ का नया गाना ‘मन में शिवा’ रिलीज़, वीडियो में दिखा मराठाओं का दम


Also Read:ग्राउंड पर फुटबॉल खेलते वक़्त सनी लियोनी से एक शख्स ने पूछ डाला यह सवाल, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )