बिज़नेस: पुलवामा हमले के बाद भारत से पाकिस्तान की आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी है जिसका असर अब दिखने लगा है. आम पाकिस्तानियों के साथ-साथ व्यापारियों में भी हाहाकार मचा हुआ है. सड़क के रास्ते पाकिस्तान भेजे जाने वाले कई जरूरी समानों की सप्लाई में भारी गिरावट आई है. भारतीय व्यापारियों और किसानों ने माल भेजना बंद कर दिया है. पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा छीनने के बाद भारत सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था. अगर सीधे तौर कहें तो इसका मतलब है व्यापर को नामुकिन बनाना.
भारतीय किसानों ने पाकिस्तान को अपने उत्पाद भेजने से साफ़ इनकार कर दिया. मध्य प्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ इनकार किया है उनका कहना है कि हमारे टमाटर भले सड़ जाए लेकिन हम उसे पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. इसका असर यह है कि पाकिस्तान में टमाटर, आलू के साथ-साथ अन्य शब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली दिल्ली की आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया है.
पाकिस्तान की आम जनता ताजे सब्जियों और कई तरह के खाद्य पदार्थ के लिए बड़ी कीमत चुका रहे हैं. भारतीय किसानों का देश के लिए जज्बा वाकई कबीले तारीफ है. हमारे किसानों का ये फैसला पाकिस्तान के लिए किसी जोरदार थप्पड़ से कम नहीं है क्योंकि पहले से ही पाई-पाई के लिए मोहताज पाकिस्तानियों की थाली से कई तरह की सब्जियां दूर हो गई है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में महंगाई का दौर शुरू हो गया है और रोजमर्रा के वस्तुओं की कीमतें अप्रत्याशित तौर पर बढ़ रही है. लाहौर में टमाटर 180 रूपये प्रति किलो बिक रहा है. पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है. कुछ दिनों पहले तक यह 15-20 रूपये प्रति किलो था. आलू पहले 10-12 रूपये प्रति किलो बिक रहा था जबकि अब आलू 30-35 रुपए किलो बिक रहा है.
Also Read: लगातार तीसरे दिन जारी रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, महानगरों का हाल बेहाल
पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली दिल्ली की आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटारी-बाघा मार्ग से यहां से रोजाना 75 से 100 ट्रक टमाटर जा रहा था, लेकिन अब ये पूरी तरह बंद है.खीरे और तोरी 80 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं वहीं इस वक्त भिंडी के भाव भी आसमान छू रहे हैं.
Also Read: कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, तेजी से घट सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )