नया साल को आज दूसरा दिन है, कोरोना वैक्सीन पर दूसरी खुशखबरी आ गई है. एक्सपर्ट पैनल ने पहली देसी वैक्सीन को आपातकालीन परिस्थितियों में इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश कर दी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने अपनी सिफारिश में कहा है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Bharat Biotech’s Covaxin) के उपयोग को मंजूरी दी जा सकती है. ऐसे में यह लगभग तय हो गया है कि मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी से देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा. बता दें कि इसे बनाने वाली भारत बायोटेक कंपनी हैदराबाद में स्थित है.
इससे पहले, नए साल के पहले दिन 1 जनवरी, 2021 को ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका की तरफ से विकसित कोवीशील्ड (Oxford University and AstraZeneca’s Covid vaccine Covishield) को भारत में इमर्जेंसी यूज की अनुमति दी जा चुकी है. ध्यान रहे कि कोवीशील्ड का उत्पादन भी भारत की दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यू ऑफ इंडिया (SII) ही कर रही है.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में देशभर में 3 करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाया जाएगा. हषर्वर्धन ने कोरोना वायरस के वैक्सीन के सुरक्षित होने और इसकी कारगरता के बारे में अफवाहों से लोगों को गुमराह नहीं होने की शनिवार को अपील की. साथ ही, उन्होंने कहा कि इसे मंजूरी देने से पहले किसी भी प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के पहले चरण में सर्वाधिक प्राथमिकता वाले लोगों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन के दो करोड़ कर्मी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक किस तरह से वैक्सीन लगाया जाएगा, इस बारे में ब्यौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन लाभार्थियों में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित इससे कम उम्र के लोग शामिल हैं.
हषर्वर्धन ने ट्वीट किया, कोरोना वायरस टीकाकरण के पहले चरण में देश भर में प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को नि:शुल्क वैक्सीन मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोच्रे के दो करोड़ कर्मी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों को जुलाई तक किस तरह से वैक्सीन लगाया जाएगा, उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. हषर्वर्धन ने दरियागंज के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की भी समीक्षा की.
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उन्हें दूर करने की कोशिश के तहत आज (2 जनवरी) देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन (Dry Runs) शुरू हो गया. केंद्र सरकार ने देश के चार राज्यों में किए गए कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास की सफलता के बाद आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किए जाने की घोषणा की थी.
Also Read: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, UP में मकर संक्रांति से शुरू होगा Corona वैक्सीनेशन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )