INDvsWI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनेगा पोर्ट-ऑफ-स्पेन का स्टेडियम, आज से दोनों देशों के बीच दूसरा Test Match

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच दूसरा टेस्ट मैच (2nd Test Match) गुरुवार यानी आज से खेला जाएगा। 20 जुलाई को खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। भारत इस ऐतिहासिक मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच का गवाह पोर्ट-ऑफ-स्पेन बनेगा। दोनों देश के बीच अभी तक 99 मैच खेले गए हैं। वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं। वहीं, भारत ने 23 मैच जीते हैं, जबकि 46 मैच ड्रा रहे हैं। हालांकि, पिछले 21 वर्षों में वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया है।

Also Read: Asia Cup: 2 सितंबर को श्रीलंका में होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, जानिए पूरा शेड्यूल

बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए पिछली जीत 2002 में आई थी। तब से, दोनों टीमें 24 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें भारत ने 15 मौकों पर जीत हासिल की है और नौ बार मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज को जब आखिरी बार जीत मिली थी, तब मौजूद सीरीज के पहले टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल पांच महीने के भी नहीं रहे होंगे।

Also Read: Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल ने इंटरनेशनल करियर के सबसे बुरे दौर का किया खुलासा, बोले- मैं बाथरूम में बहुत रोया

गौरतलब हो कि पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से पटखनी दी है। इस मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से धमाल मचाया था। यशस्वी ने डेब्यू मैच में 171 रन की मैराथन पारी खेली थी। वहीं, अश्विन की फिरकी का जादू वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला था। अश्विन ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए थे। रविचंद्रन अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )