INDvsWI : यशस्वी जायसवाल ने माता-पिता को डेडिकेट की डेब्यू सेंचुरी, कांवड़ यात्रा पर निकले पिता, कहा- भोलेबाबा दोहरा शतक भी करें पूरा

भारत के युवा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) गुरुवार को वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के बाद टेस्ट डेब्यू पर शतक (Century) बनाने वाले देश के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में अपनी सेंचुरी माता-पिता को डेडिकेट की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद 21 साल के भारतीय ओपनर यशस्वी ने कहा कि काफी इमोशनल मोमेंट था मेरे लिए, मैं इसे अपने माता-पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा। बैटिंग अब भी जारी है, डबल सेंचुरी का नहीं सोच रहा, टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने पर फोकस है।

Also Read: INDvsWI : रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पिता-पुत्र को आउट करने वाले बने पहले भारतीय, पूरे किए 700 विकेट

शतक के बाद यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल कावड़ यात्रा करने निकल गए। उन्होंने कहा कि भोलेबाबा से यही मांगूंगा कि बेटा मेरा दोहरा शतक मारे और उसकी (यशस्वी) मेहनत सफल हो। दरअसल, सोशल मीडिया पर भदोही वाला नाम के यूजर ने यशस्वी के पिता का वीडियो पोस्ट किया है।

Also Read: Asia Cup 2023: एशिया कप का कार्यक्रम तय, पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, यहां होगा दोनों के बीच महामुकाबला

इस वीडियो में यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल कावड़ यात्रा पर जाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी हुई, भदोही जिला बहुत खुश है। मैं तो चाहता हूं कि बेटा मेरा दोहरा शतक मारे। भोलेबाबा से यही मांगूंगा कि बेटा मेरा दोहरा शतक मारे और उसकी (यशस्वी) मेहनत सफल हो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )