कानपुर जिले में बीते 3 जून को हुए बवाल के बाद पुलिस लगातार उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वीडियो और फोटोज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसी बीच उन्नाव जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर ने बेहद ही अनोखे तरीके से दंगाईयों को आईना दिखाया है. दरअसल, उन्नाव में तैनात 2001 बैच के इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था को कविता के जरिये इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय कुछ बेहद नए तरीके से बयान किया है. इस कविता को उन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. आइये आपको भी सुनाते हैं कि इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने किस कदर उपद्रवियों को आईना दिखाया.
आप भी सुनें कविता
जानकरी के मुताबिक, इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का एक यूट्यूब चैनल भी है जो धर्मराज उपाध्याय का विषय के नाम से है. जिसपर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय कुछ यूं बयान करते हैं-‘पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे’. इसके बाद लिखा- ‘शेर है यह शेर…बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है यह दिल्ली नहीं है. गुंडे और गुंडों के सभी झमेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे. बुरा किया तो अच्छा अब अंजाम नहीं मिलने वाला, जो बबूल बोये हो तो तुमको आम नहीं मिलने वाला. खेल जो तुमने खेला वही खेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे.’
मास्टरमाइंड हयात हाशमी समेत 29 गिरफ्तार
बता दें कि, कानपुर हिंसा मामले में अबतक 36 उपद्रवियों की शिनाख्त की जा चुकी है. पुलिस 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान अहम नाम शामिल हैं. वहीं, सपा नेता का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.
इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी से पूछताछ में बताया कि जानबूझकर 3 जून की तारीख तय की गई थी ताकि देश को संदेश दिया जा सके. उसका कहना था कि वह अपने मकसद में कामयाब रहा है. इस बीच एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि शहर में बड़ा बवाल करने की साजिश थी. एटीएस को चेकिंग के दौरान सड़क किनारे से देशी बम भी बरामद हुए हैं.
Also Read : कानपुर हिंसा: अवैध रूप से बनी ऊंची इमारतों से हुई थी पत्थरबाजी, कार्रवाई के लिए KDA को लिखा गया पत्र
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )