इटावा: ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को रोडवेज बस ने मारी जोरदार टक्कर, जिला अस्पताल में भर्ती

यूपी के इटावा जिले में आज एक रोडवेज बस के ड्राइवर ने ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल के ऊपर ही बस चढ़ा दी. इस भयानक हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. बड़ी मुश्किल से आसपास के लोगों ने बस के नीचे से हेड कांस्टेबल को निकालकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. कार्रवाई के लिए सिविल लाइन थाने भेजा गया है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंचे TSI ने घायल हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बस स्टैंड तिराहे पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल आशीष कुमार ड्यूटी कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ड्राइवर ने उन पर बस चढ़ा दी, जिससे वह बस के नीचे आ आ गए. वहां मौजूद लोगों ने आशीष को बस के नीचे से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी. हादसे की खबर मिलने पर TSI राजकुमार शर्मा और TSI राकेश बाजपेई मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायल हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

हिरासत में आरोपी

हेड कांस्टेबल आशीष ने बताया, वह बस स्टैंड तिराहे के पास ड्यूटी कर रहे थे, तभी डिपो से आ रही बस ने उसके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे वह घायल हो गए. वहीं दूसरी बस ड्राइवर ने बताया, घायल सिपाही बीच में खड़ा था. उसको दिखाई नहीं दिया, जिस कारण गलती से बस के नीचे आ गया. उसने जानबुझ के कुछ नहीं किया. फिलहाल सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस ड्राइवर हिरासत में लिया गया है.

ALSO READ : ‘शेर है ये बिल्ली नहीं, UP है ये दिल्ली नहीं…’ शायराना अंदाज में कानपुर हिंसा के उपद्रवियों को इंस्पेक्टर ने दिखाया आईना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )