बरेली : शादी का झांसा देकर इंस्पेक्टर ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, Video वायरल करने की दे रहा धमकी

 

 

यूपी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों के लिए महिला सम्मान और महिला सुरक्षा महज कुछ एक शब्द है, असल जिंदगी में उनकी कोई अहमियत नहीं है. मामला बरेली जिले का है, जहां तैनात एक इंस्पेक्टर पर एक शाहजहांपुर की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत बरेली आईजी से की थी. जिसके बाद आईजी ने मामले में सख्ती बरतने के आदेश जारी किए एफआईआर दर्ज होने के बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर जनपद निवासी एक महिला ने आईजी बरेली रेंज को दिए शिकायती पत्र में लिखा कि साल 2021 में उसके पति से विवाद का मामला शाहजहांपुर न्यायालय में लंबित था. उसी से संबंधित एक शिकायती पत्र उसने थाना कोतवाली पर दिया था. आरोप है कि उस प्रार्थना की जांच करने के लिए थाने पर तैनात उपनिरीक्षक क्रांतिवीर उसके घर आए और जांच के दौरान दरोगा क्रांतिवीर ने महिला के साथ काफी हमदर्दी दिखाई जिससे महिला का दरोगा क्रांतिवीर के प्रति विश्वास बढ़ गया. क्रांतिवीर ने पूर्व पति के खिलाफ कार्रवाई भरोसा देते हुए महिला के साथ रिश्ते बढ़ा लिए और कुछ दिन बाद खुद शादी का प्रस्ताव दिया.

आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी इंस्पेक्टर ने महिला का रेप किया. दरोगा क्रांतिवीर शादी करने के बहाने से महिला को शाहजहांपुर से बरेली कैंट स्थित अपने आवास पर ले आया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बना लिए. महिला ने बताया कि दरोगा क्रांतिवीर ने उसे शादी का सर्टिफिकेट भी दिया, जो बाद में फर्जी निकला. इसके बाद ही युवती को दारोगा के शादीशुदा होने की बात पता लगी. जब उसने इस बारे में दारोगा से बात की तो उसने पीड़िता के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

एसएसपी ने किया सस्पेंड

इसी बीच दरोगा क्रांतिवीर का प्रमोशन इंस्पेक्टर के पद पर हो गया और वह शाहजहांपुर से अपना तबादला करा कर बरेली आ गया. बरेली में कुछ दिन क्राइम ब्रांच में रहने के बाद उसने सिफारिश पर अपना तबादला इज्जतनगर थाने में करा लिया. महिला ने आईजी बरेली रेंज को क्रांतिवीर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद आईजी ने एसएसपी को कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए. अब एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर कैंट थाने में इंस्पेक्टर क्रांतिवीर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर करके उसे सस्पेंड किया गया है.

Also read: CM योगी ने UP Police को दिया 144 आवासीय व अनावासीय भवनों का तोहफा, कहा- पुलिस कर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )