गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए, जबकि इस झड़प में चीन के 43 सैनिकों के भी ढेर होने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लद्दाख के गलवन घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान चीन के कमांडिंग ऑफिसर (Chinese Commanding Officer) को भी भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया है। यही नहीं, इस दौरान चीन के 40 ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की खबर भी मिल रही है।
वहीं, चीन ने भी माना है कि भारत के साथ हिंसक झड़प में उसे नुकसान उठाना पड़ा है। चीन का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से 2 बार सीमा पार की और उत्तेजक हमले किए। उधर, चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसने भारत के सामने घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया है कि झड़प में उसके कितने सैनिकों की मृत्यु हुई है।
Also Read: India-China Tension: पीछे हटने का वादा कर वापस लौटे चीनी सैनिक, ऐसे दिया धोखा
लेकिन हिंसक झड़प वाले इलाके और गलवन नदी के किनारे ट्रैक पर एंबुलेंस वाहनों और चीनी हेलीकॉप्टरों की आवाजाही देखी गई है, जिससे यह आंकलन किया जा रहा है कि इस झड़प में चीन को भारी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि शुरुआत में भारत के जिन तीन सैनिकों के शहीद होने की खबर आई थी उसमें हमारे भी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू शामिल थे। चीनी सैनिकों की तरफ से सबसे पहला हमला उन्हीं पर किया गया था। तब वह बातचीत के बाद चीनी सैनिकों को समझाने गए थे कि वे पीछे हो जाएं।
सोमवार की शाम को भारतीय सेना के ऑफिसर संतोष बाबू टीम के साथ गलवान वैली में पीपी-14 पहुंचे जहां से चीनी सैनिकों को पीछे हटना था। ऐसा बातचीत में तय हुआ था। तब वहां 10-12 चीनी सैनिक थे। अचानक बहुत से सैनिक आए। भारतीय ऑफिसर और उनके दो जवानों पर पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। भारतीय सैनिक चौंक गए और इसका जवाब दिया गया। भारी संख्या में भारतीय सैनिक भी उस पॉइंट पर पहुंचे और आधी रात तक हिंसक झड़प चलती रही।
Also Read: गलवान घाटी: भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, भारतीय सेना का एक सैन्य अफसर और 2 जवान शहीद
सूत्रों का कहना है कि करीब एक बटैलियन के बीच यह खूनी झड़प हुई यानी करीब 600-700 सैनिक। रात के वक्त हुई झड़प में कई सैनिकों के गहरे नाले में गिरने की भी बात कही जा रही है। दोनों तरफ के काफी सैनिक बुरी तरह जख्मी हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों (सेना, नौसेना और वायुसेना) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )