Video: कोरोना पर पाक मौलाना का दिव्य ज्ञान, जितना हम सोएंगे, उतना ही वायरस भी सोएगा

पूरी दुनिया कोविड-19 (Covid-19) की चुनौतियों से  जूझ रही है. पाकिस्तान भी कोरोना वायरस की मार से छटपटा रहा है. ऐसे समय में पाकिस्तान के एक मौलाना (Maulana) ने बहुत ही बेतुका बयान दिया है. इसे पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत (Naila Inayat) ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उसके बाद मौलवी का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में मौलवी साहब लोगों को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर कोरोना वायरस महामारी से बचना है तो लोग ज्यादा से ज्यादा सोएं.


मौलवी साहब वीडियो में कह रहे हैं कि हमारे डॉक्टर हमेशा हमें ज्यादा सोने का सुझाव देते हैं. जितना ज्यादा हम सोएंगे उतना ही वायरस भी सोएगा. यह हमें नुकसान नहीं पहुंचाएगा. जब हम सोते हैं तो यह सो जाता है, जब हम मरते हैं तो यह मर जाता है.मौलवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद जमकर मौलवी साहब का मजाक उड़ रहा है.



पाकिस्तान में अबतक कोरोना 1.35 लाख केस आए सामने

पाकिस्तान में शनिवार तक कोरोना के 1 लाख 35 हजार 702 नए मामले आ चुके हैं. इनमें से सिंध प्रांत में 51 हजार 518 और पंजाब प्रांत में 50 हजार 87, खैबर पख्तूनख्वाह में 17,450, बलूचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बालटिस्तान में 1,044 और पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर में 574 मामले आए हैं.


Also Read: मौलाना का दावा- अल्लाह ने भेजा कोरोना, बढ़ती नग्नता और अश्लीलता से हैं नाराज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )