Rafale Deal: फ्रांस सरकार ने किया खंडन, हमें नहीं मिले सस्ते विमान

देश में राफेल डील पर चल रहे विवाद ने आज एक नया मोड़ ले लिया है. राफेल डील में मोदी सरकार पर लग रहे महंगे विमान खरीदने के विषय में फ्रांस सरकार ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि, हमें भारत के मुकाबले सस्ते राफेल विमान नहीं मिले हैं. फ्रांस सरकार ने कहा है कि 28 विमानों की खरीद के लिए 2 बिलियन यूरो का आंकड़ा वास्तव में राफेल के नए एफ4 संस्करण के विकास के लिए था. गौरतलब है कि, इससे पहले कहा जा रहा था की एफ4 विमान 2024 तक तैयार किए जाएंगे. हालांकि इसके कुछ खास फीचर 2022 तक विकसित हो जाएंगे.


Also Read: पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी ने जारी किया फरमान, 14 फरवरी को ‘Valentines Day’ की जगह मानेगा ‘Sisters Day’


फ़्रांस ने खुलासा किया कि, भारत में जो राफेल आएंगे, उनके मुकाबले ये लड़ाकू जहाज हर तरीके से बेहतर हैं. जिनमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल भी शामिल है, फिट किए जा सकेंगे. सभी 28 उन्नत राफेल विमान एफ4 मानक से लैस होंगे और फ्रांस एयरफोर्स को इनकी सप्लाई 2023 तक शुरू हो जाएगी. चर्चा में यह भी था कि रक्षा मंत्री फ्लोरेंस परली के मुताबिक, 2023 में एफ 4 मानक वाले 30 और विमानों का ऑर्डर दिया जाएगा जिनकी डिलीवरी 2027 और 2030 में होगी. अनुबंध के मुताबिक, एक विमान की कीमत 567 करोड़ रुपये होगी, जबकि भारत को जो राफेल मिल रहे हैं, उसका दाम 16 सौ करोड़ रुपये से लेकर 17 सौ करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है.


Also Read: पाक सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इंडियन शोज़ के कारण हमारे कल्चर को नुकसान पहुंच रहा, लगेगा प्रतिबं


फ्रांस सरकार खरीद रही राफेल का अपडेट वर्जन


भारत में लगातार राफेल डील पर विवाद बना हुआ है, जिसपर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने कहा था कि फ्रांस सरकार राफेल का अपडेट वर्जन खरीद रही है. खास बात है कि 28 अपडेट राफेल की कीमत 2 बिलियन यूरो रखी गई है, जबकि मोदी सरकार जो राफेल खरीद रही है, उनकी कीमत 7.87 बिलियन है. भूषण के मुताबिक, भारत सरकार ने फ्रांस को करीब ढाई गुना ज्यादा कीमत अदा की है। इसका मतलब अंबानी को कथित तौर पर 30 हजार करोड़ रुपये का कमीशन बतौर ऑफसेट कॉंटेक्ट दिया गया है वहीं अब जब फ्रांस सरकार की तरफ से इस खबर का ही खंडन किया जा रहा है तो लाजमी है कि यह विवाद जोर तो पकड़ेगा.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )