पाकिस्तान में छिपे आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसकी बीवी को हुआ कोरोना, कराची मिलिट्री अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Underworld don dawood ibrahim) को अपनी चपेट में ले लिया है। यही नहीं, दाउद की पत्नी महजबीन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ऐसे में दाऊद के गार्ड्स और दूसरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं, दाऊद और उसकी पत्नी को कराची के एक मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दाऊद और उसकी पत्नी को इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया है। पाकिस्तान के कराची में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से इस बात को बार-बार नकारा जा रहा है। दाऊद इब्राहिम काफी समय से पाकिस्तान में अपने परिवार के साथ छिपकर रह रहा है।


Also Read: पाकिस्तान: मुस्लिमों युवाओं की आजीविका का सहारा बना 200 साल पुराना यह हिंदू मंदिर


भारत ने कई बार इस बात के पुख्ता सबूत भी दिए हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है। लेकिन अब कोरोना संक्रमण होने के बाद सूत्रों से मिली जानकारी ने यह पुख्ता कर दिया है कि दाऊद पाकिस्तान में है।


दाऊद इब्राहिम दुनियाभर में मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। 1993 में हुए मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम ही है। भारत दाऊद इब्राहिम की तलाश में बरसों से जुटा हुआ है, लेकिन पड़ोसी मुल्क पकिस्तान उसे पनाह देने का काम कर रहा है। हालांकि वो इस बात से हमेशा इंकार करना आया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )