US Election: बाइडेन जीत के करीब, ट्रंप की चेतावनी- खुद को घोषित न करें विजेता

अमेरिका में राष्ट्रपति (America Presidential election) पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन शुक्रवार को महत्वपूर्ण राज्यों जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में अपने प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से आगे हो गए हैं. बाइडेन (J Biden) इस बेहद दिलचस्प मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के करीब दिखाई दे रहे हैं. जॉर्जिया में मतगणना के एक और दौर के बाद बाइडेन ने ट्रंप पर बढ़त बना ली. यह लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है. बाइडेन को अब 1096 वोट की बढ़त है.


पेन्सिलवेनिया में बाइडेन को ट्रंप पर 12 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली है. बुधवार रात तक इस राज्य में ट्रंप 70,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे. वहीं, बाइडेन दो अन्य अहम राज्यों एरिजोना और नेवादा में भी मामूली बढ़त बनाए हुए हैं. वाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ में से 270 वोट हासिल करना जरूरी है.


ताजा अनुमानों के अनुसार, बाइडेन को 253 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिले हैं जबकि ट्रंप को 213 मिले हैं. लेकिन कुछ अमेरिकी ‘मीडिया आउटलेट्स’ ने बाइडेन को 264 और ट्रंप को 214 वोट दिए हैं. वहीं ट्रंप ने वाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह चुनावी हेराफेरी के खिलाफ अदालत जाएंगे. उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया, हालांकि वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं कर सके.


रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को चेतावनी दी है कि वो नतीजे आने से पहले खुद को विजेता घोषित न करें. अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने ट्विट पर लिखा, “ये दावा तो मैं भी कर सकता हूं.” उन्होंने लिखा, “बाइडन के जीतने का दावा नहीं करना चाहिए. क़ानूनी प्रक्रिया को अभी शुरू हुई है.” देखा जाए तो ट्रंप दो बार मतों की गिनती का काम पूरा होने से पहले खुद के विजेता घोषित कर चुके हैं. वो उन जगहों पर भी खुद तो जीतता हुआ बता चुके हैं जहां से बाइडन आगे थे. मतों की गिनती और पर्यवेक्षकों को रोकने जैसे मुद्दे लेकर ट्रंप की टीम पहले ही कोर्ट का रुख़ कर चुकी है. कई अहम राज्यों में ट्रंप की टीम ने मतों की गिनती रुकवाने की भी गुज़ारिश की थी.


Also Read: US Election Result: कांटे की टक्कर में बाइडेन से इसलिए पिछड़े ट्रंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )