Invest Kerala Global Summit 2025: केरल के विकास में बड़ा कदम, Adani Group करेगा 30,000 करोड़ रुपये का निवेश

इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट 2025 (Invest Kerala Global Summit 2025) में अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के एमडी करन अदाणी (Karan Adani) ने केरल में बड़े निवेश का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में अदाणी ग्रुप केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे, लॉजिस्टिक्स और व्यापार में नई क्रांति आएगी।

केरल में हो रहा ऐतिहासिक बदलाव

करन अदाणी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में केरल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) और ग्लोबल स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है। इसके अलावा, LIFE प्रोजेक्ट के तहत लाखों लोगों को घर उपलब्ध कराए गए हैं और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता पूरे देश में सराही जाती है।

भारत का नया व्यापारिक केंद्र ‘विझिंजम बंदरगाह’

करन अदाणी ने कहा कि केरल का वैश्विक व्यापार से जुड़ाव प्राचीन काल से रहा है। मुज़िरिस बंदरगाह जहां रोम, मिस्र और चीन से व्यापारिक संबंध जोड़ता था, वहीं अब विझिंजम पोर्ट इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि विझिंजम पोर्ट भारत का पहला ट्रांसशिपमेंट हब होगा, जो इसे दक्षिण एशिया में सबसे बड़े समुद्री व्यापार केंद्रों में बदल देगा। अदाणी ग्रुप ने पहले ही 5000 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और अब 20,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी लगाने जा रहा है।

Also Read: लखनऊ: किडनी की बीमारी से जूझ रहे होनहार छात्र की मदद के लिए गौतम अदाणी ने बढ़ाया हाथ, उठाएंगे इलाज का पूरा खर्च

Image

त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट और कोच्चि में बड़ा निवेश
  • अदाणी ग्रुप न केवल बंदरगाह बल्कि केरल के हवाई और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश कर रहा है।
  • त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की क्षमता 4.5 मिलियन से 12 मिलियन यात्रियों तक बढ़ाई जाएगी, जिस पर 5500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • कोच्चि में लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब स्थापित किया जाएगा।
  • कोच्चि में सीमेंट उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा।

Image

Also Read: Gautam Adani in Mahakumbh: संगम घाट पर पूजा, हाथों से बनाया प्रसाद, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन, तस्वीरों में देखिए गौतम अदाणी की महाकुंभ यात्रा

अदाणी ग्रुप की बड़ी योजना

करन अदाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को पूरा करने में क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, और केरल इसका उदाहरण है। उन्होंने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के हवाले से कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर राष्ट्र निर्माण से जुड़ा है, और हम केरल के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.