Investment in UP: ‘टीम योगी’ विदेशों से लेकर आई 7.12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, प्रदेश के लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश में निवेश (Investment in UP) लाने के लिए किए जा रहे योगी सरकार के प्रयासों का असर साफ दिखने लगा है। 16 देशों के 21 शहरों में हुए रोड शो और बिजनेस मीट के परिणाम के तौर पर अब तक 7.12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह निवेश प्रत्यक्ष तौर पर यूपी में 7 लाख से अधिक लोगों के रोजगार सृजन का जरिया भी बनेगा।टीम योगी को विदेश दौरे में मिली सफलता कुछ ऐसा ही बयां कर रही है।

सीएम संग बैठक में मंत्रियों ने साझा किया अनुभव

सीएम योगी के साथ हुई अहम बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ ही अन्य मंत्रियों ने विभिन्न देशों से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। दरअसल, 10 से 12 फरवरी के बीच लखनऊ में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के माध्यम से योगी सरकार ने दस लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया है।

Also Read: Corona in UP: अफसरों संग CM की हाई लेवल मीटिंग, कहा- नए वैरिएंट पर रखें नजर, कोरोना संक्रमित की कराएं जीनोम सिक्वेंसिंग

इस लिहाज से देखें तो मंत्रियों का पहला ही दौरा 70 प्रतिशत से अधिक सफलता अर्जित कर लौटा है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न देशों में हुए रोड शो के उत्साहजनक परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्रिमंडल के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की।

सीएम ने कहा- हमारी कार्ययोजना को मिली सफलता

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि जब उत्तर प्रदेश की टीम एक बड़े लक्ष्य के साथ दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित करने वैश्विक भ्रमण पर गई। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को बड़ी सफलता मिली है।

अमेरिका-इंग्लैड से 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

जानकारी के अनुसार, 16 देशों में हुए रोड शो से अब तक 7.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है। अकेले अमेरिका और इंग्लैंड से चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। सीएम योगी ने कहा कि विदेश में रोड शो की इस सफलता से यह सुनिश्चित हो गया है कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ऐतिहासिक होने जा रहा है।

Also Read: UP में UAE से आएगा 50 हजार करोड़ से अधिक निवेश, MSME मंत्री राकेश सचान ने किया दावा

व्यापक निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिसका सीधा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023 प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में बड़ा आधार बनेगा।

निवेशकों से संपर्क के लिए डेडिकेटेड डीम बनाए के निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश में जिन कंपनियों, संस्थाओं, औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू हुआ है, उनसे लगातार संपर्क बनाए रखें। बेहतर फालोअप के उद्देश्य से हर देश के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए इनके नेतृत्व में एक डेडिकेटेड टीम बनाई जाए। यह टीम निवेशकों की जरूरत अपेक्षाओं के अनुसार हर संसाधन उपलब्ध कराएगी।

Also Read: निवेश के लिए संजीवनी बन रहा यूपी सीएम का संदेश, नीदरलैंड्स, जापान, सैन फ्रांसिस्को और सिंगापुर में भी टीम योगी को मिला भरपूर समर्थन

सीएम योगी ने कहा कि जिन औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू प्रक्रियाधीन है, उनसे संवाद करते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई जाए। 15 जनवरी के उपरांत एक बार फिर कुछ देशों में फलोअप भ्रमण किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों में हुई जीटूजी, और बीटूबी बैठकों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा आदि क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक समूहों ने गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों में निवेश के लिए उत्सुकता जताई है। इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए निवेशकों की जरूरत के अनुसार हर संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

16 देशों के राजदूतों को भेजा जाए आभार पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस देश में ‘टीम यूपी’ गई, हर जगह भारतीय दूतावास का सकारात्मक सहयोग मिला है। दूतावासों से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें और सभी 16 देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों को आभार पत्र लिखा जाए। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों के साथ-साथ हमें अपने देश के निवेशकों से भी संपर्क करना है। कहा, देश के भीतर होने वाले रोड शो 15 जनवरी तक संपन्न कर लिए जाएं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )