हो जाइए तैयार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 की यहां होगी नीलामी

क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले IPL अपने 9वें सीजन के लिए तैयार है और इसकी नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। हर बार दो दिन चलने वाली इस नीलामी इस बार एक ही दिन चलेगी। इसबार आयोजन स्थल में बदलाव हुआ है जिसके कारण नीलामी बेंगलुरु की जगह जयपुर में होगी। इस बार 346 खिलाड़ियों को आइपीएल नीलामी में बोली से लिए चुना गया है। इनमें से भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 226 है।

 

IPL 2019 की नीलामी में इसबार सैलरी कैप को 80 करोड़ से बढ़ाकर 82 करोड़ किया गया है। नीलामी के लिए इस बार 1003 खिलाड़ियों ने अपना नॉमिनेशन कराया था, लेकिन लीग की आठ टीमों ने छंटनी करके अब 346 खिलाड़ियों की सूची आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंपी। इन 346 खिलाड़ियों में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है। इनमें ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इन्ग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और डिआर्सी शॉर्ट शमिल हैं।

 

Read Also: विराट कोहली के इन इशारों से पस्त हुई कंगारू टीम, देखें वीडियो

 

ऑक्शनर में दिखेगा में नया चेहरा

इसबार आईपीएल -2019 में ऑक्शनर रिचर्ड मैडले की जगह नए नीलामीकर्ता ह्यूज एडमेड्स नजर आएँगे, 346 क्रिकेटरों को तीन ग्रुपों में बांटा गया है- बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर। नीलामी से पहले सी टीमों को रिटेन किए जा सकने वाले और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की सूची देनी होगी। बहुत सी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

 

Read Also: Ind Vs Aus 2nd Test: दूसरी पारी में बैकफुट पर टीम इंडिया, अभी तक गिरे 5 विकेट

 

इस तरह देख सकते है आईपीएल -2019 ऑक्शन

-इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए नीलामी मंगलवार यानि 18 दिसंबर 2018 को होगी।
-यह नीलामी जयपुर में होगी।
-यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 को से नीलामी शुरू होगी।
– आईपीएल 2019 नीलामी को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ब्रॉडकास्ट करेगा। इसकी कवरेज स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिन्दी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार1 स्पोर्ट्स तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट 1 एचडी पर होगी।
-आईपीएल 2019 की नीलामी को ऑनलाइन हॉटस्टर पर देखा जा सकता है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )