IPL 2020 के आधे सफर के बाद टीमों का ऐसा रहा हाल, दिल्ली-मुंबई सेमीफाइनल की राह पर, चेन्नई की हालत खस्ता

स्पोर्ट्स: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का लगभग आधा सफर पूरा हो चूका है. वहीँ रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस में काफी तगड़ा मुकाबला हुआ था. अब तक आईपीएल 2020 में कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं. यानी, टूर्नामेंट के कुल लीग मैचों के आधे से सिर्फ एक कम. टूर्नामेंट में कुल 56 लीग मैच होते हैं.


इस सफर की अभी तक की आईपीएल 2020 प्वॉइंट्स टेबल काफी रोमांचक नजर आ रही है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण इस साल एई में खेला जा रहा आईपीएल का 13वां सीजन उम्मीदों से जरा हटकर है. इस टूर्नामेंट में फैन्स को कई तरह के सरप्राइज देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम सेमीफाइनल की राह पर तेजी से बढ़ रही है. वहीं, तीन बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी पतली नजर आ रही है. सीएसके का इस साल प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है.


आपको बता दें, आईपीएल 2020 की प्वॉइंट टेबल में अब तक मुंबई इंडियंस 7 मैचों में 5 जीत के साथ टॉप पर है. मुंबई इंडियंस के 10 प्वॉइंट हैं और नेट रन रेट +1.327 है. वहीं, मुंबई को कड़ी टक्कर देती हुई दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने भी अबतक सात में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली के अंक भी 10 हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट +1.038 है.



KKR और RCB की अच्छी परफॉरमेंस-


टूर्नामेंट में मिला-जुला परफॉर्मेंस देने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 6 मैचों में 4 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर हैं. केकेआर का नेट रन रेट +0.017 और 8 प्वॉइंट हैं. आजतक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. 8 प्वॉइंट और -0.820 नेट रन रेट के साथ आरसीबी चौथे स्थान पर है.


हैदराबाद और राजस्थान में चल रही टक्कर-


सनराइजर्स हैदराबाद 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर प्वॉइंट टेबल में पांचवे स्थान पर है. टीम का नेट रन रेट +0.153 और 6 प्वॉइंट हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स लगातार हार के बाद जीत की राह पर लौट आई है. राजस्थान 7 मैचों में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है. टीम के प्वॉइंट 6 और नेट रन रेट -0.872 है.


किंग्स इलेवन पंजाब निचले पायदान पर-


केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. टीम ने 7 से केवल एक मैच में जीत हासिल की है. टीम का नेट रन रेट 0.381 और 2 प्वॉइंट हैं. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के लगातार रन बनाने के बावजूद टीम मैच जीतने में नाकाम साबित हो रही है. पंजाब अबतक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और इस साल का परफॉर्मेंस को देखकर टीम का इस सीजन में जीतना भी मुश्किल ही नजर आ रहा है.


ऑरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल सबसे आगे-


चाहे भले ही आईपीएल 2020 की प्वॉइंट टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब सबसे निचले स्थान पर हो, लेकिन ऑरेंज कैप की रेस में पहले दो स्थान टीम के ओपनरों ने घेरा हुआ है. पंजाब के कप्तान केएल राहुल 7 मैचों में 64.50 की औसत से 387 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप पर हैं. उनके बाद पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नंबर आता है, जिन्होंने सात मैचों में 48.14 औसत से 387 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसी हैं. डुप्लेसी ने अबतक 7 मैचों में 61.40 की औसत से 307 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 7 मैचों में अबतक 39.28 की औसत से 275 रन बनाए हैं. पांचवे नंबर पर हैदराबाद के जॉनी बेयरेस्टो हैं, जिन्होंने 36.71 की औसत से 257 रन बनाए हैं.


पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा-


आईपीएल 2020 में अबतक दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. रबाडा ने अबतक 7 मैचों में 7.69 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 7.92 इकोनॉमी से अबतक 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. मुंबई के ही ट्रेंट बोल्ट इस लिस्ट में 8.01 की इकोनॉमी से 11 विकेट लेकर तीसरे नंबर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान ने 5.03 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं और वह चौथे नंबर पर हैं. पांचवे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 8.36 की इकोनॉमी से 10 विकेट हासिल किए हैं.


Also Read: IPL 2020: यशस्वी जायसवाल का मज़ाक उड़ाने पर भड़के आकाश चोपड़ा, सोशल यूज़र्स को सुनाई खरी-खरी


Also Read: विराट कोहली की पारी देख झूम उठीं अनुष्का शर्मा, दिया फ्लाइंग KISS, तस्वीरें वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )