स्पोर्ट्स: आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स ने बड़े ही आराम से हरा दिया. वहीँ श्रेयस अय्यर की टीम ने सोमवार को विराट कोहली की आरसीबी को 6 विकेट से मात दी. दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली है. बैंगलोर की ओर से इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी मारी.
वहीँ मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट 152 रन बनाए. उसकी ओर से ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 41 गेंद पर 50 रन बनाए. यह आईपीएल में उनकी पांचवीं फिफ्टी है. वे आईपीएल में ऐसे पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले ही सीजन में पांच फिफ्टी जमाई हैं. अनकैप्ड खिलाड़ी वे हैं, जो इंटरनेशनल मैच में डेब्यू नहीं किया है.
कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल की इस कामयाबी पर सुकून की सांस ली. वैसे आपको बता दें, कि देवदत्त पिछले साल भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल थे. लेकिन तब विराट को शायद उन पर भरोसा नहीं था. यही वजह है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में आए देवदत्त को विराट कोहली ने एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था.
इस मैच में दमदार प्रदर्शन के लिए अगर यह कहा जाए कि देवदत्त पडिक्कल के धुंवाधार प्रदर्शन की वजह से बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंची है तो यह गलत नहीं होगा. वे अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. देवदत्त ने 14 मैच में 33.71 की औसत से 472 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. टूर्नामेंट में पडिक्कल से ज्यादा रन केवल केएल राहुल (670) और शिखर धवन (525) ही बना पाए हैं.
Also Read: IPL 2020: SRH से हार के बाद फंसी RCB, कोहली बोले- अब करो या मरो
Also Read: IPL 2020: तूफानी पारी की बदौलत वार्नर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई बड़ी छलांग, कोहली को छोड़ा पीछे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )