IPL 2023: सट्टेबाज ने मोहम्मद सिराज से मांगी थी टीम की अंदरूनी जानकारी, गेंदबाज ने BCCI से की शिकायत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बीसीसीआई (BCCI) से एक फोन कॉल की शिकायत की है। सिराज ने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था और टीम के के अंदर की खबर मांगी। अब बीसीसीआई और एंटी करप्शन यूनिट (ACU) इस मामले की जांच में जुट गई हैं।

सिराज ने बताया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया था और उनकी टीम से जुड़ी जानकारी मांग रहा था। यह एक ट्रक ड्राइवर है, जो पिछले मैच में सट्टेबाजी में बहुत सारा पैसा गंवा चुका था। यह ड्राइवर सिराज से उनकी टीम के बारे में अंदरूनी जानकारी चाहता था। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के भारत आने से ठीक पहले की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसी साल फरवरी और मार्च के महीने में भारत कौ दौरा किया था, जिसमें चार टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली गई थी।

Also Read: Arjun Tendulkar: जो पिता नहीं कर पाए, वो बेटे ने कर दिखाया, आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। इसी दौरान इस सटोरिये ने पैसे गंवाए थे। इस मामले पर सिराज ने तुरंत एसीयू के अधिकारियों को फोन कॉल के बारे में सूचित किया। यह एक बुकी (सट्टेबाजी का गिरोह चलाने वाला) नहीं था जिसने सिराज से संपर्क किया था।

Also Read: CSK vs RCB: विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 10% जुर्माना, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ IPL के नियमों का किया उल्लंघन

यह हैदराबाद का एक ड्राइवर है जो मैचों पर सट्टा लगाने का आदी है। उसने बहुत पैसा खो दिया था और टीम के अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया था। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि सिराज ने तुरंत मामले की सूचना दी। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )