CSK vs RCB: विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 10% जुर्माना, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ IPL के नियमों का किया उल्लंघन

आईपीएल 2023 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। कोहली पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आचार संहिता के उल्लंघन के लिए यह जुर्माना लगाया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से इस मामले पर कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Also Read: एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत ने फिर रोशन किया देश का नाम, एक साथ जीते 5 गोल्ड मेडल, बधाइयों की लगी झड़ी

बीसीसीआई ने कहा कि विराट कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। हालांकि, बीसीसीआई की एडवाइजरी में यह नहीं बताया गया है कि कोहली का अपराध क्या था। विराट ने सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था।

शिवम दुबे ने 26 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें आरसीबी के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने आउट किया। संभावना है कि विराट को आक्रामक जश्न की वजह से जुर्माना झेलना पड़ा है। बता दें कि सोमवार को बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को आठ रन से हराया।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )