स्पोर्ट्स: आईपीएल का यह सत्र काफी रोमांचक रहा है. इन साल मुंबई इंडियंस काफी कांटें की टक्कर देती हुई टीम है. इस सत्र इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में जबरदस्त मैच होने की संभावना है. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह सीधे 10 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर के रूप में फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.
मुंबई इंडियंस देगी जोरदार टक्कर-
IPL में चार बार की चैंपियन मुंबई की टीम को लीग चरण में हराना आसान नहीं रहा, लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट की हार से उसकी थोड़ी लय गड़बड़ा गई है. दूसरी तरफ, अपने पहले खिताब की कवायद में लगी दिल्ली ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. इस जीत से निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा. हालांकि, लीग चरण में मुंबई ने दिल्ली को दोनों मैचों में हराया था.
दिल्ली और मुंबई के बीच आइपीएल के इतिहास में अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से मुंबई ने 14 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं. वहीं इस साल दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए और दोनों ही मैचों को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने जीता. ऐसे में दिल्ली की टीम थोड़े दबाव में होगी.
मुंबई की टीम के लिए सकारात्मक पहलू उसके कप्तान रोहित शर्मा की वापसी है जो हैमस्टि्रंग के कारण चार मैचों में नहीं खेल पाए थे. यह स्टार सलामी बल्लेबाज हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ जल्दी पवेलियन लौट गया था. मौजूदा चैंपियन के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं और बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए थे. उसके गेंदबाजों को भी विकेट नहीं मिल पाया था और महत्वपूर्ण मैच से पहले यह उनके लिए अच्छा सबक रहा कि किसी भी मैच को सहजता से नहीं लेना चाहिए.
मुंबई के बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन-
मुंबई के शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. युवा इशान किशन (428 रन) उसके प्रमुख बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. क्विंटन डिकाक (443 रन) अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए तैयार होंगे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (410 रन) ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. लंबे शॉट खेलने में माहिर हार्दिक पांड्या (241 रन), कीरोन पोलार्ड (259 रन) और क्रुणाल पांड्या (95) ने जरूरत पड़ने पर अपने कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया है. पोलार्ड ने सनराइजर्स के खिलाफ भी चार छक्के लगाए थे.
बोल्ट और बुमराह को दिया था आराम-
मुंबई ने अपने मुख्य गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (23 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (20 विकेट) को सनराइजर्स के खिलाफ विश्राम दिया था. इन दोनों ने शुरुआत और डैथ ओवरों में घातक गेंदबाजी की है. राहुल चाहर और क्रुणाल को दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले सनराइजर्स के डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा के हाथों हुई धुनाई को भूलना होगा.
Also Read: IPL 2020: कोहली ने बीते साल जिसे बेंच पर बिठाया, आज उसी खिलाड़ी ने प्लेऑफ में पहुंचाया
Also Read: IPL 2020: तूफानी पारी की बदौलत वार्नर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई बड़ी छलांग, कोहली को छोड़ा पीछे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )