UP: आईपीएस अंकित मित्तल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पत्नी के साथ बदसलूकी करने पर हुए निलंबित

उत्तर प्रदेश में महिला मित्र से संबंधों को लेकर विवादों के घेरे में आए साल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अंकित मित्तल (IPS Ankit Mittal) को शासन ने निलंबित कर दिया है। आईपीएस अंकित मित्तल को बीते साल इस मामले की शिकायत के बाद एसपी गोंडा के पद से हटाकर आरटीसी चुनार भेजा गया था। शासन ने पत्नी के साथ बदसलूकी के आरोप सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है।

डीजी की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

आईपीएस अंकित मित्तल पूर्व डीजी गोपाल गुप्ता के दामाद हैं। उनपर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बदसूली करने का आरोप लगा था। इसकी वजह महिला मित्र के साथ आईपीएस अफसर के संबंध बताए गए थे। उनकी पत्नी ने शासन को भेजी अपनी शिकायत में बदसलूकी करने का आरोप लगया था।

Also Read: आगरा: ट्रेनी महिला दारोगा ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, बोलीं- अपने कमरे में सोने को बुलाते हैं इंस्पेक्टर

शासन के निर्देश पर बीते देवीपाटन के मंडलायुक्त ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद 16 दिसंबर 2023 को शासन ने उनका तबादला चुनार कर दिया गया था। वहीं, शासन ने विभागीय जांच शुरू करते हुए डीजी प्रशिक्षण से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी थी।

सूत्रों के मुताबिक डीजी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने अंकित मित्तल को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले चित्रकूट का एसपी रहने के दौरान आईपीएस अंकित मित्तल पर ईनामिया डकैत भालचंद्र यादव के फर्जी मुठभेड़ का केस भी दर्ज हुआ था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)