उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस नवनीत सिकेरा (IPS Navniet Sekera) ने एक दिन में एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की है। चौंकने की जरूरत नहीं, उन्होंने खुद अपने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। हालांकि यह कमाई एक्चुअल नहीं है।
आईपीएस नवनीत सिकेरा फेसबुक पर लिखा…
हुआ यूं कि पुलिस मुख्यालय लखनऊ एक 10 मंजिला भव्य इमारत है जिसमें बाहर की तरफ अधिकांश कांच की विंडोज लगी हुई हैं। जिनकी सफाई बहुत ही जोखिम भरी और बहुत सावधानी से करनी पड़ती है। मैंने आज नोटिस किया कि मेरे रूम के बाहर 2 लड़के ग्लास की सफाई में लगे हैं। 2 बजे का समय था तेज धूप थी लेकिन वो बड़ी तल्लीनता से अपने काम मे व्यस्त थे।
Also Read: संवेदनशील योगी, महिला IAS की कर्मठता को प्रमोशन देकर सराहा, 14 दिन की बच्ची लेकर पहुंच गईं थीं दफ्तर
तभी मुझे आईडिया आया कि लंच टाइम है इन मेहनतकश लड़कों के लिए कुछ करना चाहिए। मैंने ग्लास पैन नॉक किया लेकिन उन्होंने मुझे देखा ही नहीं , फिर मैंने और जोर से नॉक किया तो एक लड़के से आंख मिली, मैंने उसको एक तरफ आने को कहा।
मैंने नोटिस किया कि अचानक मेरे इस तरह बुलाने से वह लड़का बहुत घबरा गया था। पर जैसे ही वह विंडो के पास आया ( सभी ग्लास विन्डो फिक्स्ड हैं सिर्फ एक को छोड़कर) मैनें ग्लास विन्डो ओपन किया और पॉलिथीन में रखे 6 केले उनको पकड़ा दिए , मैं बोला मेहनत कर रहे हो कुछ खा लो।
Also Read: महिला सुरक्षा को लेकर CM योगी का बड़ा कदम, अबसे हर थाने में मिलेगी यह सुविधा
पसीने से भरे चेहरे पर जो मुस्कान आयी, कसम से, एक मिलियन डॉलर से भी ज्यादा कमा लिए मैंने। बेइन्तहा सुकून मिला मुझे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )