IPS सूर्य कुमार शुक्ला भाजपा में शामिल, बोले- पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वाहन करूंगा

उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी सूर्य कुमार शुक्ला ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद सूर्य कुमार शुक्ला ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वाहन करूंगा। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रिटायरमेंट के बाद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना सहयोग देने की इच्छा जाहिर की थी।


लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के लिए प्रचार करने की जताई थी इच्छा

जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त 2018 को यूपी के आईपीएस सुर्य कुमार शुक्ला पूर्व डीजी होमगार्ड के पद से रिटायर हुए थे। सूर्य कुमार ने नौकरी में रहते हुए राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की थी और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा था। इस पत्र में उन्होंने पार्टी ज्वाइन कर लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सहयोग देने की इच्छा जाहिर की थी।


https://youtu.be/stOXIqH5wBU

पत्र में सूर्य कुमार शुक्ला ने लिखा था कि वे मुख्यमंत्री योगी की ईमानदारी, परिश्रम व सेवा भावना के प्रशंसक हैं और वे उनकी इस ऐतिहासिक कार्य में सहयोगी बनना चाहते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा था कि मुझे संगठन के कार्यों और उसकी विचारधारा में पूर्ण निष्ठा और विश्वास है। मैंने प्रदेश के कई जिलों में पुलिस के विभिन्न पदों पर रहेते हुए लोगों की सेवा की है। उन्हें सक्रिय करके मैं आपके लिए सहयोग का काम करूंगा। मुझे विश्वास है कि आपके लगातार किए जा रहे प्रयासों को और ऊँचाईयां देने में मैं सक्रिय सहयोग कर सकूंगा।


Also Read: यूपी: IPS एसोसिएशन ने कसी कमर, तीन जिलों में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम


रिटायरमेंट के बाद इन पदों पर चाहते थे नियुक्ति

सूर्य कुमार शुक्ला ने आगे लिखा, निम्नलिखित पद आपकी सरकार के अधीनस्थ खाली चल रहे हैं। इनमें से किसी भी पद पर नियुक्त कर देने से मैं आपको सहयोग करने की स्थिति में आ जाऊंगा। उन्होंने उपाध्यक्ष योजना आयोग, अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड और अध्यक्ष यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में से किसी एक में नियुक्ति देने की इच्छा जाहिर की है। बीते दिनों में आईपीएस सूर्य कुमार शुक्ला राम मंदिर निर्माण की शपथ लेने के दौरान भी काफी चर्चा में आए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें  फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )