UP: एसएसपी CBCID के पद से हटाए गए IPS राज कमल, DG ऑफिस में किए गए अटैच

 

यूपी में योगी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार तबादले करती रहती है. इसी क्रम में हाल ही में  IPS राज कमल यादव को SSP CBCID के हटा कर DG मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश की ब्यूरोकेसी के गलियारों में IPS राज कमल यादव को SSP CBCID के हटा कर DG मुख्यालय में सम्बद्ध किये जाने की चर्चा खूब हो रही है. हर तरफ इसी बारे में लोग चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं.

भेजे गए वेटिंग लिस्ट में

जानकारी के मुताबिक, PPS से IPS बने राज कमल यादव की फाइल अचानक मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर हरकत में आयी. जिनके बाद इन्हें हटाकर वेटिंग में डाला गया है. पुलिस सेवा से जुड़े काफी नौकरशाह यह भी अचानक जानने की में जुटे है कि आखिर कई सालों से CBCID में जमे राज कमल यादव को हटाकर वेटिंग में क्यों किया गया है ?

सुत्रों से मिली ये जानकारी

मामले में ब्यूरोकेसी के सूत्रों का कहना है कि काफ़ी समय से यह CBCID में जमे हुए थे. कुछ शिकायत मिलने के बाद उन्हें हटाया गया है. करीब 5 साल से यह CBCID में तैनात थे. जिसके बाद DG आफ़िस में अटैच किया गया है.

Also Read: गोरखपुर: CM योगी ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, बोले- माफिया के हौसले करें पस्त, NCR नहीं FIR पर करें फोकस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )