लखीमपुर खीरी: मायावती ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं- अजय मिश्र टेनी की जमानत जब्त करानी है

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को लखीमपुरी खीरी (Lakhimpur Kheri) के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां भाजपा के जो सांसद है, उनकी जमानत जब्त कराने का काम करना है। मेरी अपने किसान भाइयों से अपील है कि अपने ऊपर ज्यादती को न सहें।

यहां के सांसद ने किसानों का किया उत्पीड़न

मायावती ने जिले के किसानों और सिख समाज का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के सांसद ने किसानों का उत्पीड़न किया। मुझे मालूम है यहां सिख समाज के काफी संख्या में हैं। जब भी किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया है तब भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने ज्यादती की। किसानों को जुल्म ज्यादती का शिकार होना पड़ा है।

Also Read: UP: सपा नेता रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर दिया विवादित बयान, बोले- वो मंदिर तो बेकार का है, नक्शा ठीक से नहीं बना

बसपा चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमले बाजी करती है और वह कहती है कि हम राशन फ्री दे रहे हैं, जबकि राशन वह फ्री नहीं दे रहे, हम लोग जो टैक्स अदा करते हैं उसे पैसे से सरकार राशन दे रही है। इसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी खुद ले रही है। उन्होंने रोजगार का दावा किया था, मगर कितने नौजवानों को रोजगार मिला। भाजपा के लोग बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान खत्म करना चाहते हैं। जिसे बहुजन समाज पार्टी के लोग खत्म नहीं होने देंगे।

मायावती ने कहा कि हिंदुत्व की आड़ में जुल्म-ज्यादती चरम पर है। मुसलमान और अन्य अल्पसंख्यक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की नाटकबाजी, जुमलेबाजी या गारंटी काम में आने वाली नहीं है। क्योंकि अब देश की जनता काफी हद तक इस बात को समझ चुकी है कि इनकी गारंटी और वादे जमीनी हकीकत में एक चौथाई तक पूरे नहीं हुए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )