IPS Transfer in UP: डायल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन मामले में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए ADG अशोक कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अफसरों (Three IPS) का तबादला (Transfer) हुआ है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में धरने पर बैंठी यूपी 112 (UP 112) की महिला कर्मियों का लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की नाराजगी के बाद एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार सिंह (ADG Ashok Kumar Singh) को हटा दिया गया है। उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। अब उनकी जगह नीरा रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, डीजी आनंद कुमार को सहकारिता प्रकोष्ठ से हटाकर सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है।

एडीजी को भुगतना पड़ा सीएम की नाराजगी का खामियाज

दरअसल, बीते तीन दिनों से यूपी 112 में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत महिला कर्मी धरने पर बैठी हैं। इन्होंने न सिर्फ राजधानी बल्कि कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद यूपी 112 अब तक इस मामले को सुलझा नहीं सका है। यहा तक की यूपी 112 ने इस पूरे मामले का ठीकरा सेवा प्रदाता प्राइवेट कंपनी पर फोड़ कर किनारा कर लिया था।

Also Read: UP कैडर के इन IPS अफसरों को मिलने वाला है प्रमोशन का तोहफा, जल्द बनेंगे ADG, IG और DIG

ऐसे में यूपी 112 के अधिकारियों के इस रवैए से सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हुए हैं। इसका नतीजा ये रहा कि यूपी 112 के एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटाते हुए उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। अशोक कुमार को हटा कर 1992 बैच की आईपीएस अफसर नीरा रावत को एडीजी यूपी 112 बनाया गया है। इससे पहले वह एडीजी प्रशासन थीं। इसके अलावा काफी समय से साइड लाइन चल रहे वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर आनंद कुमार को डीजी अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग बनाया गया है।

यूपी 112 में आउटसोर्सिंग पर तैनात महिलाकर्मी समय पर वेतन न मिलने, नियुक्ति पत्र न देने, वेतन बढ़ोतरी न होने और पीएफ न कटने से नाराज हैं। कर्मचारियों का कहना है कि बीते चार वर्षों से वे महज 12 हजार वेतन पर काम कर रही हैं। ऐसे में उसे बढ़ा कर 18 हजार रुपये किया जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )