यूपी के नोएडा जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब आसमान में लोगों को आयरन मेन जैसा कुछ उड़ता दिखा। दरअसल, आसमान में उड़ती अजीब सी चीज को देखकर लोगों को लगा कि यह वस्तु “कोई एलियन (दूसरे ग्रह का प्राणी) है। उसे देखने के लिए दूर दूर से लोग एकत्रित हो गए। हालांकि पुलिस के आने के बाद में पता चला कि यह वस्तु ‘आयरन मैन’ के आकार का गुब्बारा था। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक आयरन मैन जैसा रोबोट देखने को मिला जो असल में एक गैस का बलून था। वहां के कई लोगों ने आयरन मैन नुमा इस गैस बलून को उड़ते देखा तो उन्हें वह एलियन लगा। यह बलून बाद में भट्टा पारसौल गांव के पास की नहर में गिरा। जिन लोगों ने भी स्पॉट पर जाकर देखा, उन्हें वह एलियन की तरह लगा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जब छानबीन की तब जाकर पोल खुली।
Also read: यूपी: वीमेन सिक्योरिटी के लिए ‘मिशन शक्ति’ का आगाज, अबसे हर थाने में महिलाओं को मिलेगी विशेष सुविधा
पुलिस अफसर ने कहा ये
पुलिस अफसर अनिल कुमार पांडे के अनुसार, एक हवा से भरा गुब्बारा आसमान में उड़ते हुए एक नहर में गिरकर झाड़ियों में फंस गया था। पानी की वजह से वह हिल रहा था और उसका शेप भी हॉलीवुड फिल्म के कैरेक्टर आयरन मैन की तरह था। इस वजह से लोगों में डर का माहौल फैल गया और वे लोग इसे एलियन समझने लगे। बाद में जब इस गुब्बारे की गैस निकली तो सारा मामला साफ हो गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )