क्या सैफ अली खान का नागा साधू लुक कॉपी है, हॉलीवुड कप्तान जैकस्पैररौ की

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। बढ़ी और दाढ़ी और बढ़ा हुआ वेट इस बात को सबूत है कि सैफ किसी फिल्म के किरदार के लिए इस रूप में नजर आ रहे हैं। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि सैफ ये लुक किसी फिल्म के लिए अपना रहे हैं। दरअसल, पहले खबर थी कि सैफ बहुत जल्द नागा साधु की भूमिका में नजर आ सकते हैं। लेकिन अब सेट से सैफ के लुक की तस्वीर लीक होने के बाद ये कंफर्म हो गया है। सैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म नागा साधू की शूटिंग में बिजी हैं और उसी के रोल के लिए वो आजकल नए लुक में नजर आ रहे हैं।

 

Image result for saif naga look

 

Also Read : जानें, पहली बार पॉर्न देखकर क्या किया सनी लियोनी ने

 

Image result for saif naga look

 

नागा साधू के लिए सैफ फिल्मिस्तान स्टूडियो में फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं और यहीं से उनका लुक लीक हुई है। साधूओं जैसे बाल, आंखों में काजल और लंबी दाढ़ी में सैफ बिल्कुल साधी ही लग रहे हैं। इसके अलावा पैरों में ब्लैक जूते और अलग तरह के लिबास में सैफ बहुत अलग दिखाई दे रहे हैं। उनका यह पूरा लुक बहुत कुछ हॉलिवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन’ के जैक स्पैरो यानी जॉनी डेप को फॉलो करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। सैफ का ये लुक बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। खबर की मानें तो फिल्म के सेट को राजस्थान का लुक देने के लिए मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में ही सेट तैयार किया गया है।

 

Also Read : सोशल मीडिया पर रागिनी एमएमएस रिटर्न एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के हॉट लुक ने मचाया धमाल

 

खबर तो ये भी है कि फिल्म में सैफ अली खान का किरदार काफी निगेटिव है। सैफ ने फिल्म साइन करने के बाद एक बार इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म का डर्क शेड मुझे काफी पसंद आया। इसलिए मैंने फिल्म के लिए एकदम हां कर दी। बता दें कि पिछले दिनों सैफ वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी नजर आ चुके हैं। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई थी। इतना ही नहीं, फिल्म काफी चर्चा में भी रही थी।

 

Also Read : रिया सेन ने किया हॉट बिकनी वाला फोटो शेयर, बताया अपनी फिटनेस का राज

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )