केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दिल्ली में एक बड़े ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) के स्लीपर नेटवर्क (ISI sleeper cell) का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में नेपाली मूल के एजेंट अंसारुल मियां अंसारी (Ansarul Mian Ansari) और उसके सहयोगी अखलाक आजम (Akhlaq Azam) को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले की गई थी, जिससे एक बड़ी साजिश को नाकाम किया जा सका।
तीन महीने चला ऑपरेशन
इस ऑपरेशन को अंजाम देने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की भी अहम भूमिका रही। तीन महीने से अधिक समय तक चली जांच के बाद एजेंसियों ने अंसारुल को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया, जब वह कथित तौर पर पाकिस्तान भागने की योजना बना रहा था।
गोपनीय सैन्य दस्तावेज बरामद
जांच एजेंसियों के अनुसार, अंसारुल के पास से भारतीय सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। आईएसआई ने उसे इन दस्तावेजों की सीडी बनाकर पाकिस्तान भेजने का निर्देश दिया था। ये दस्तावेज राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील माने जा रहे हैं।
रांची से दबोचा गया अखलाक आजम
अंसारुल से पूछताछ के आधार पर एजेंसियों ने रांची से उसके सहयोगी अखलाक आजम को भी गिरफ्तार किया। अखलाक पर आरोप है कि वह अंसारुल को भारतीय सैन्य दस्तावेज पाकिस्तान पहुंचाने में मदद कर रहा था। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हुआ कि यह नेटवर्क दिल्ली से लेकर रांची तक फैला हुआ था।
Also Read-हैदराबाद में आतंक की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद
दोनों आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसके बाद दोनों आरोपियों को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ और जांच की प्रक्रिया जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे की उम्मीद की जा रही है।