सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले हाई अलर्ट मोड पर आई यूपी पुलिस ऑपरेशन ईगल के तहत अयोध्या (Ayodhya) पर सेटेलाइट से भी निगाहें गड़ाए थी. जिसकी वजह से कहीं किसी तरह से कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई. पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश वायरल कर रहे 25 लोगों को शुक्रवार देर रात ही पकड़ लिया था. पुलिस डिजिटल वालेंटियर के जरिए भड़काऊ संदेश करने वालों की निगरानी भी कर रही है और वहीँ शान्ति की अपील भी लगातार की जा रही है.
इतनों पर हुई कार्रवाई
दरअसल, डीजीपी ओपी सिंह ने अयोध्या फैसले से पहले ही ये सख्त आदेश दिए थे कि हर तरफ पुलिस की मुस्तैदी होनी चाहिए. खासकर की सोशल मीडिया पर. जिसके अंतर्गत डीजीपी ने जनता से ये अपील की थी कि, सोशल साइट्स पर आने वाले किसी भी मैसेज को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जाँच करें. इसी के चलते सोशल मीडिया पर तकरीबन 3712 पोस्ट्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसके बाद पोस्ट डालने वालों को नोटिस भेजा गया तो उन्होंने खुद ही अपनी पोस्ट डीलीट कर दीं.
3712 पोस्ट्स में से डीजीपी मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल ने 865 पोस्टों के खिलाफ कार्रवाई की. सबसे अधिक कार्रवाई ट्विटर पर की गईं 2426 पोस्टों पर की गई. सोशल मीडिया पर निगरानी लगातार चल रही है. वहीँ दूसरी तरफ पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश वायरल कर रहे 25 लोगों को शुक्रवार देर रात ही पकड़ लिया था. प्रदेश भर में शांति बनाये रखने में सबसे बड़ी भूमिका कम्युनिटी एप की भी रही. इस एप पर शांति की अपील के संदेश भेजे जाने के साथ ही एप से जुड़े लोगों से पुलिस हर स्तर पर फीडबैक भी ले रही है.
Also Read : यूपी: भर्ती बोर्ड ने जारी की सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की, ऐसे करें चेक…
इसरो ने भी की सहायता
बता दें कि यूपी पुलिस अयोध्या (Ayodhya) में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की मदद से सेटेलाइट के जरिये चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. आने वाले दिनों में भी अयोध्या भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से इलेक्ट्रॉनिक विजिलेंस को जारी रखा जाएगा. यूपी 112 मुख्यालय की भव्य वीडियो वॉल पर फोन कॉल, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, कंट्रोल रूम, रेडियो वायरलेस, डिजिटल समाचार पोर्टल से हासिल जानकारियों के आधार पर रणनीति बनाकर तत्काल कार्रवाई की निर्देश हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )