‘संविधान को अपने से नीचे समझना ठीक नहीं…’, अखिलेश यादव ने भाजपाइयों को दी नसीहत

UP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संविधान को अपने से नीचे समझना ठीक नहीं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए भाजपा नेताओं को नैतिक सलाह देते हुए सवाल उठाया कि जब सत्ता में रहते हुए अपने ऊपर दर्ज मुकदमे हटवाए गए, तो यह संविधान के किस अनुच्छेद के तहत वैध ठहराया गया। अखिलेश ने कहा कि जनता अब इन सवालों के जवाब चाहती है।

योगी सरकार पर परोक्ष हमला

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक ‘महोदय’ मंचों से लगातार सनातनी संतों का अपमान कर रहे हैं और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही, ‘बुलडोज़र’ की सोच के समर्थन में नारे लगवाकर माघ मेले के धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि माघ मेले में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही, ऐसे में संबंधित व्यक्ति के लिए मौन रहना ही बेहतर होगा।

Also Read: ‘कुछ लोग जागकर भी मदहोश रहते…’, सीएम योगी के 12 बजे उठने वाले बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

भाजपा पर धर्म-विरोधी होने का आरोप

सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता की चाह में भाजपा का धर्म-विरोधी चेहरा अब सामने आ चुका है। उनके अनुसार, जो नुकसान होना था वह हो चुका है और अब अगर भाजपा या उसके सहयोगी माफी भी मांगते हैं तो उसका कोई महत्व नहीं रह जाएगा, क्योंकि सच्ची माफी वही होती है जो मन से मांगी जाए, न कि मजबूरी में। उन्होंने चेतावनी दी कि हठधर्मिता हमेशा विनाश का कारण बनती है और सत्ता का अहंकार किसी को नहीं बचा सकता।

गणतंत्र दिवस पर विशेष संदेश

इससे पहले अखिलेश यादव ने 26 जनवरी को लेकर एक अलग संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह एक अनोखा गणतंत्र दिवस है, जब तारीख और वर्ष दोनों ही 26 हैं। इस विशेष अवसर पर उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए आह्वान किया कि इस गणतंत्र दिवस पर लोकतंत्र और उसके आधार स्तंभ संविधान की रक्षा का संकल्प लिया जाए।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)